आज से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर सस्ता

0

(AU)

सरकार ने बृहस्पतिवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा की। लगातार तीसरे महीने में पहली तारीख को दामों में की गई इस कटौती के बाद अब सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर करीब 1.46 रुपये सस्ता मिलेगा, जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में करीब 30 रुपये की कमी की गई है। इससे पहले एक दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर के दामों में 6.52 रुपये और 1 जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी। इसी तरह बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में भी 1 दिसंबर को 133 रुपये और 1 जनवरी को 120.50 रुपये की कटौती की गई थी। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक, यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दामों में कमी आने और अमेरिकी डॉलर व भारतीय रुपये की विनिमय दर में मजबूती आने के कारण की गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com