(Hindustan)
यूपी में तीसरे चरण के मतदान के खत्म होने के साथ ही सियासी दलों के दिग्गज स्टार प्रचारकों ने चौथे और पांचवें चरण के मतदान के लिए ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। सोमवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा केपी कॉलेज मैदान में होगी। गृह मंत्री अमित शाह पीलीभीत, सीतापुर और बाराबंकी में जनसभा करेंगे। शाम को वाराणसी में बैठक करेंगे। सीएम योगी हरदोई, रायबरेली और लखनऊ में रहेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शहर में तीन जगह सभा करेंगी। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करछना, शंकरगढ़ में सभा और इलाहाबाद उत्तरी में घर-घर प्रचार करेंगे। प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में असदुद्दीन ओवैसी में सभा करेंगे, बाबू सिंह कुशवाहा सभा करेंगे। कौशांबी में अपना दल एस की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सभा गुलाबीपुर में होगी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार ने 9 दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए, हम अन्नदाता के हितों की रक्षा के लिए देशभर में जाएंगे । किसानों और मजदूरों के अथक प्रयास से ही आर्थिक मंदी -लॉकडाउन के बावजूद देश में कृषि उपज लगातार बढ़ी। सरकार देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े ।