(AU)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को देश की प्रमुख नदियों में विसर्जित करने का कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी के अन्य नेताओं के नेतृत्व में आज से दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थिकलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा भाजपा के सांगठनिक दृष्टि से बनाये गए सभी 14 जिलों से होकर गुजरेगी।
यात्रा का समापन 31 अगस्त को सांसद मनोज तिवारी के लोकसभा क्षेत्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पास यमुना नदी में अस्थियों के विसर्जन के साथ होगा। इसके पूर्व 23 अगस्त गुरुवार को शाम तक के लिए अस्थिकलश भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय 14, पंतमार्ग में रखा गया है जहां सामान्य जनता और पार्टी के लोग अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मनोज तिवारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा का यह कार्यक्रम रखा गया है। जो लोग भीड़भाड़ या अन्य किसी कारण से अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके थे, या उन्हें अपनी श्रद्धांजलि नहीं दे सके थे, वे इस यात्रा के दौरान अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकेंगे।