(AU)
राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक पोस्टर की वजह से विवाद खड़ा हो गया है। इस विवादित पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम तो पीएम नरेंद्र मोदी को रावण के तौर पर दिखाया गया है। यह पोस्टर कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे से ठीक पहले गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर लगा हुआ दिखाई दिया है।
कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी सोमवार को पहली बार दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं। जिले के कांग्रेसी उनके दौरे को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं। राहुल गांधी सलोन नगर पंचायत की बैठक में हिस्सा लेंगे के साथ कई नुक्कड़ सभा व कस्बों में पैदल मार्च कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। कस्बों के मंदिरों में दर्शन-पूजन भी करेंगे
पोस्टर में राहुल धनुष-बाण हाथों में लिए पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल सच में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)। रिपोर्ट के मुताबिक इस पोस्टर को स्थानीय निवासी अभय शुक्ला ने लगाया है। हालांकि शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने किसी भी तरह के संबंध होने से मना किया है।