अस्ताना में हुई पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात

0

(AU)

भारत-पाक रिश्तों में तनाव और दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात की अटकलों के बीच एक रिसेप्शन कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ ने एक दूसरे का अभिवादन किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने आए नेताओं के स्वागत के लिए ओपरा में एकत्र नेताओं के बीच दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक दूसरे का हालचाल पूछा। इससे पहले भारत और पाक के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव कम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नवाज शरीफ के बीच मुलाकात के कयास लगाए जा रहे थे। शरीफ की हार्ट सर्जरी के बाद यह पहला मौका है जब दोनों नेता एक दूसरे से मिले।

सूत्रों ने बताया कि मोदी ने शरीफ से उनके स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की। साथ ही उन्होंने उनकी मां और परिवार का हालचाल जाना। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया था कि क्या मोदी और शरीफ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, इस पर गोपाल बागले ने कहा कि भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं है।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com