अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश करने की कोशिश फिर नाकाम, लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्‍थगित

0

(DJ)

मोदी सरकार के खिलाफ आज फिर संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किए जाने की कोशिश नाकाम रही। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए जाने लगे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए और फिर कल तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी।

वाईएसआर कांग्रेस और तेगुगू देसम पार्टी (टीडीपी) जैसी पार्टियां मंगलवार को भी लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश करने की कोशिश में थीं। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज दोनों पार्टियां ये कदम उठा रही हैं और कई विपक्षी पार्टियां इनके समर्थन में हैं।

इस मांग को लेकर टीडीपी लगातार संसद में प्रदर्शन भी कर रही है। पार्टी सांसद थोटा नरसिम्‍हम ने मंगलवार को क‍हा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं कावेरी मुद्दे को लेकर एआइएडीएमके सांसदों का भी आज संसद में प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच, हंगामे के कारण राज्‍यसभा की कार्यवाही भी दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी गई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com