(DJ)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में सम्पन्न उत्तर प्रदेश की कैबिनेट की बैठक में कुल 13 निर्णय पर मुहर लगी। इनमें अयोध्या में दीपोत्सव मेला को राज्य मेला का दर्जा तथा फिल्म सांड की आंख को टैक्स फ्री करना भी शामिल है।
बीते दो हफ्ते सीएम योगी आदित्यनाथ की व्यस्तता के कारण नहीं हो सकी थी। लोकभवन में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 13 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली। अयोध्या में दीपोत्सव मेला को राज्य मेला का दर्जा दिया गया। मेले के तहत झांकी सहित सभी कार्यक्रमों का ऑडिट किया जाएगा। सरकार इस मेले को हर साल धूमधाम से आयोजित करती है। राज्य मेला का दर्जा मिलने के बाद मेले पर आने वाला पूरा खर्च सरकार उठाएगी। अब बजट में इसकी अलग से व्यवस्था होगी। इससे पहले मीरजापुर के विंध्याचल शक्ति पीठ, नैमिषारण्य का मां ललिता देवी व देवीपाटन का पाटेश्वरी शक्ति पीठ मेला को भी प्रदेश सरकार राज्य मेला का दर्जा दे चुकी है। प्रांतीयकरण होने के बाद प्रदेश सरकार मेले के लिए बजट की व्यवस्था कर सकेगी। इससे यहां श्रद्धालुओं को भी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
कैबिनेट बैठक में पेयजल के लिए अमृत योजना के तहत रायबरेली योजना फेज-तीन को मंजूरी दी गई। इसके लिए 187.17 करोड़ रुपया का का अनुमोदन किया गया है। जिसमें 50 प्रतिशत केंद्र, 30 प्रतिशत राज्य सरकार और 20 प्रतिशत प्रदेश का नगरीय निकाय देगा। रायबरेली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पास किया गया।