(DJ)
अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास गिनाने को बहुत कुछ है, लेकिन उप चुनाव की हार का कसक भी। हालांकि योगी उप चुनाव के परिणाम को बहुत महत्व न देते हुए अपनी उपलब्धियों पर ही फोकस करते हैैं। कहते हैैं-‘उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक धरोहरों के रूप में बड़ी संभावनाएं हैैं। अयोध्या, मथुरा और काशी को ही यदि पर्यटन के नजरिए से बढ़ाया जाए तो ये पूरे प्रदेश को बदल देंगे। मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों से हमारे ये नगर आगे निकल जाएंगे।’
अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुख्यमंत्री ने रविवार दोपहर दैनिक जागरण की संपादकीय टीम के साथ लंबी बातचीत में कहा कि सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है कि वह उत्तर प्रदेश के प्रति धारणा बदलने में सफल हुई है। जंगलराज, अराजकता और गुंडागर्दी की पहचान खत्म हुई है। उद्यमियों के लिए माहौल बना है। वह दावा करते हैैं कि सरकार में टॉप स्तर पर भ्रष्टाचार रुका है, जिसका संदेश नीचे तक जाएगा और वहां भी भ्रष्टाचार खत्म होगा। योगी सदन में कहे गए अपने इस वाक्य पर कि ‘मैैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता’ को अपनी व्यक्तिगत पहचान से जोड़ते हैैं और कहते हैैं कि मैैं आडंबर नहीं कर सकता। मैैं हर धर्म को उसके पर्व व त्योहार मनाने के लिए सुरक्षा-संरक्षा तो दे सकता हूं, लेकिन घर में टीका लगाने के बाद बाहर टोपी नहीं पहन सकता। यह मेरी आस्था का प्रश्न है। मेरा मानना है कि सेक्युलरिज्म सïर्व धर्म समभाव का प्रतीक है और ङ्क्षहदू से अधिक सेक्युलर कोई नहीं।