अमित शाह ने बादल संग बनाई 2019 चुनाव के लिए रणनीति

0

(DJ)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वीरवार को चंडीगढ़ में पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ बैठक की। बादल के निवास पर हुई बैठक में मिशन 2019 पर चर्चा हुई और पंजाब में एनडीएन की चुनावी रणनीति बनाई गई। दोनों नेताओं ने फैसला किया कि एनडीए को और मजबूत बनाया जाएगा। अमित शाह ने गठबंधन की पार्टियों को अभी से अगले साल होनेवाले लाेकसभा चुनाव के लिए सक्रिय हो जाने को कहा। दोनों नेताओं ने एनडीए को एकजुट करने पर भी जोर दिया। अमित शाह ने शाम में पूर्व ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर और प्रसिद्ध एथलीट मिल्‍खा सिंह से भी मुलाकात की।

बैठक में पंजाब के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल सहित कई नेता मौजूद रहे प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल ने अमित शाह का स्‍वागत किया। बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रधान श्‍वेत मलिक और अन्‍य नेता भी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com