अमित शाह आज पहुंचेंगे श्रीनगर

0

(AU)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दो दिन के रियासत के दौरे पर आएंगे। श्रीनगर पहुंचकर वे अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तथा रियासत के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों व प्रशासन के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रियासत के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। आतंकवाद के मोर्चे पर की गई कार्रवाइयों तथा इस संबंध में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी हासिल करेंगे।

इसके साथ ही सीमा पार से दुश्मनों के नापाक हरकतों तथा घुसपैठ रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी लेंगे। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री राज्यपाल सत्यपाल मलिक से रियासत के राजनीतिक हालात के साथ-साथ सुरक्षा के मोर्चे की जानकारी लेंगे। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री 26 जून को दोपहर बाद श्रीनगर पहुंचेंगे। वहां से वे राजभवन जाएंगे। इसके बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था तथा तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत कराए गए कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। वे युवाओं, समाजसेवियों, राजनीतिक दलों के साथ ही विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात कर उनकी बातें सुनेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com