(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर आज ‘भीम आधार एेप’ का शुभारंभ करेंगे। नागपुर में एक समारोह में पीएम मोदी आधार और भीम ऐप से जुड़े एक नए पेमेंट सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएम लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के लकी ग्राहकों को सम्मानित भी करेंगे। डिजिधन व्यापार योजना के तहत 16 लाख लोगों ने 258 करोड़ रुपए का इनाम जीता। पीएम यहां थर्मल पॉवर स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।बताते चलें कि ‘आधार पे’ सुविधा के जरिए लोग अपने स्मार्टफोन से सिर्फ फिंगरप्रिंट्स का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन्स कर सकते हैं। सरकार ने भीम ऐप की लॉन्चिंग के बाद इसे आधार से जोड़ दिया था। इसके बाद सिर्फ 14 बैंक जिनमें ज्यादातर छोटे हैं, उन्होंने ही इस सुविधा को अब तक चालू किया है। ज्यादातर बड़े बैंक जिनमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचजीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक अभी तक इसके लिए आगे नहीं आ पाए हैं।