अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर आज कश्मीर घाटी बंद

0

(AU)

अनुच्छेद 370 और 35ए के समर्थन में व्यापार मंडल कश्मीर इकोनामिक एलायंस (केईए) ने मंगलवार को घाटी बंद का आह्वान किया है। केईए ने सोमवार को प्रेसवार्ता में जमात-ए-इस्लामी संगठन पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में और अनुच्छेद 370 और 35ए के समर्थन में घाटी बंद की कॉल दी है|इस मौके पर केईए के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान ने कहा कि वह जमात-ए-इस्लामी को प्रतिबंधित करने के फैसले का विरोध करते हैं। वहीं, बंद की कॉल का विभिन्न व्यापार मंडलों सहित अलगाववादियों के समूह जेआरएल ने भी समर्थन किया है।

सोमवार को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) ने श्रीनगर में अपनी टीम का पुनर्गठन किया है। यह छह और सात मार्च को सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35ए के खिलाफ  दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान उपलब्ध होगी। पुनर्गठित टीम के सदस्य में एसोसिएशन के अध्यक्ष एमए कयूम सहित अन्य वरिष्ठ वकील शामिल हैं। जारी बयान के अनुसार एसोसिएशन ने कहा कि यह मामला छह मार्च की दैनिक सूची में अभी तक नहीं दिखाया गया है। मगर छह मार्च की सप्लीमेंटरी कॉज लिस्ट में इस मामले के सूचीबद्ध होने और सात मार्च की दैनिक सूची में सूचीबद्ध होने की संभावना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com