(AU)
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के बागेन्दर मोहल्ले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार तड़के गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सर्च आपरेशन अभी जारी है। रिपोर्टों में कहा गया है कि सेना की 3 राष्ट्रीय राइफल्स और एसोजी की एक संयुक्त टीम अनंतनाग के बिजबेहरा क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विश्वसनीय इनपुट होने के बाद घेराबंदी की। आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।