(AU)
अचल कुमार ज्योति देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी नियुक्ति को पहले ही मंजूरी दे दी थी। मौजूदा चुनाव आयुक्त नसीम जैदी का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म हो रहा और उसी दिन ज्योति पदभार ग्रहण करेंगे। कानून मंत्रालय ने भी उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि 64 साल के अचल कुमार ज्योति नरेंद्र मोदी की गुजरात सरकार में पूर्व प्रमुख सचिव रह चुके हैं। उनका कार्यकाल एक साल का होगा। ज्योति 1975 बैच के गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी हैं। वो 22 साल की उम्र आईएएस बन गए थे। इसके बाद 2013 में गुजरात के चीफ सेक्रेटरी पद से रिटायर हुए। इसके बाद उन्हें गुजरात का विजिलेंस कमिश्नर भी बनाया गया था। इसके पहले वे 1999 में कांडला पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन रह चुके हैं।
2004 में उन्हें सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया था। गुजरात में रेवेन्यु, इंडस्ट्री और वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट में सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बतौर सीईसी 19 अप्रैल 2017 को चार्ज लिया था।