अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया

0

(Hindustan)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया, बल्कि नोटबंदी और जीएसटी ने पूरी अर्थव्यवस्था को ही चौपट कर दिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार तो अपनी एक भी योजना लागू नहीं कर सकी है। उसने अब तक समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर प्रचारित किया है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है। हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं थमने के नाम नहीं ले रही हैं। समाजवादी सरकार में अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 और वूमेन पावरलाइन 1090 योजनाएं चालू हुई थीं, जिनकी सराहना देश-विदेश तक में हुई थी। भाजपा सरकार ने उन्हें बर्बाद कर दिया।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम करने से बाज नहीं आ रही है। विकास में उसकी कोई रुचि नहीं है। भाजपा अपने कारनामों से, वादाखिलाफी और फरेबी चालों से जनता के बीच अपनी लोकप्रियता पूरी तरह खो चुकी है। उसके दिन गिने-चुने रह गए हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com