(AU)
सपा के कार्यकारिणी सदस्य सुधीर सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के दौरान कुछ चाटुकारों ने अखिलेश को भरोसा दिलाया कि जनता उन्हें फिर से मुख्यमंत्री देखना चाहती है और उन्हें जमीनी हकीकत से दूर रखा।
उन्होंने कई लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जिन लोगों के पास साइकिल नहीं थी, आज उन लोगों के पास बीएमडब्ल्यू है।
उन्होंने यह भी लिखा कि अखिलेश इन्हीं लोगों की बातों में आ गए और उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव व शिवपाल सिंह यादव को हटा दिया। जिस दिन से मुलायम को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया गया उसी दिन से पार्टी का पतन प्रारम्भ हो गया था।