अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: लखनऊ में मोदी-योगी, दिल्ली में कोविंद, गुजरात में शाह ने किया योग

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ योग किया। मोदी-योगी ने करीब 55 हजार लोगों के साथ मिलकर योग किया। इसमें 7,750 स्कूली बच्चों के अलावा 27 संस्थान भी शामिल थे।
इस आयोजन की तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही थीं। आयुष मंत्रालय के मुताबिक इस मौके पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं 150 देशों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस खास आयोजन में कोई कमी न रह जाए इसलिए योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने खुद ही तैयारियों का जायजा लिया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com